Thursday, January 27, 2011

पापा......



4/7/1941-------28/01/10


संघर्ष तुम्हारा ख़त्म हो चुका ,
अब नहीं बहते आँखों से आंसू,
सुनाई नहीं देतीं चीखें तुम्हारी,
ना नजर आता है कहीं पीड़ा से तुम्हारा वो
हाथ-पाँव पटकना...
शांत हो चुका है सबकुछ
तुम्हारे शांत होते ही ....

अब मजबूरी नहीं हमारी,
तुम्हे तिल-तिलकर ख़त्म होते देखना
तुम्हारी कमजोरी, तुम्हारी वेदना के साथ बढती
हमारी लाचारी.... भी अब ख़त्म
हो चुकी है...
पर सवाल अब भी उठता है मन में
तुम्हारे साथ ही ऐसा क्यों???

गर्व है हमें तुम पर आज भी
बेशक, नहीं हो तुम साथ हमारे
पर, महसूस होते हो अक्सर आस-पास,
देखते रहते हो हमें
दूर आसमान में बैठकर,
आज भी देखो, वो वहां.... मुस्कुरा रहे हो,

जब तक साथ रहे, तुमने
भीगने ना दिन कभी पलकें हमारी,
अब तुम्हे याद करके भर आती हैं
आँखें अक्सर
जानते हैं..
तुम्हें होती होगी पीड़ा
हमारे रोने से.
फिर भी......

कैसा संयोग है ये कि तुमने देखा था
हमें इस दुनिया में आँखें खोलते
और हमने देखा...
तुम्हें आँखें मूंदते...
सदा के लिए.

Monday, January 10, 2011

ऐसा नहीं के.....

ऐसा नहीं के जिन्दगी में कुछ कमी थी
फिर भी इन आंखों में हलकी सी नमी थी

आपकी आहट से मुस्काई हैं कलियाँ
कल तलक तो इस चमन में भी गमी थी

बह चली है ज़िन्दगी बेकल नदी सी
झील के मानिंद जो अब तक थमी थी

लेने लगे अंगड़ाई देखो ख़्वाब फिर से
बरसों बरस से बर्फ सी जिन पर जमी थी

यूं तो थे जीने के सामां सारे 'अर्चन'
दिल में धड़कनों की, थोड़ी सी कमी थी.