Wednesday, August 17, 2011

रंग बदलती मोहब्बत देखी



वक्त के साथ रंग बदलती मोहब्बत देखी

हम तो दीवाने हुए, उसने सहूलियत देखी


हमने कसमों को निभाने में कसर ना रखी

उसने इक वादा भी करने में मुसीबत देखी


वो तो मसरूफ रहा महफिलों में गैरों की

मैं कोई नाम भी लूं, माथे पे सलवट देखी


कहीं न चैन मिला, न सुकून पलभर का

दिल के बीमारों की, अक्सर यही हालत देखी


ये हुआ क्या कि संगदिल पे यकीं कर बैठे

नूर चेहरे का नज़र आया, न नीयत देखी


हमने पत्थर में बसे इश्क की धड़कन सुन ली

उसने तो ‘ताज’ में भी कब्र-ए-मोहब्बत देखी


गोया हम दिल को बहलाने की तो चीज़ न थे

के याद आएं तभी जब कभी फुर्सत देखी


किसी से हाथ छुड़ाया, कहीं पकड़ा दामन

इश्क के नाम पे दुनिया में सियासत देखी


कुछ सुकूं पाने को खोली थी जुबां ‘अर्चन’ ने

उसके हर लफ्ज़ में दुनिया ने बगावत देखी

सपने छलते हैं...


जीवन की हर धूप छांव में
संग हर कदम चलते हैं
फिर भी सपने छलते हैं....
मन की जाने कितनीं गांठें
सपनों में खुलती जाती हैं
पर जब नजरें मिलतीं सच से
हर उलझन बढ़ती जाती है
दिल में बेहद ‘अपने' जैसे
सांझ सवेरे पलते हैं...
फिर भी सपने छलते हैं....

कभी हंसाते, कभी रुलाते
‘कल’ की आशा नई सजाते
मीत के जैसे साथ-साथ में
डाले हरदम हाथ, हाथ में
संग छूटे तो आंखों के रस्ते
आंसू बनकर ढलते हैं
सपने हरदम छलते हैं....

सपनों का साथ जरूरी भी है
ढोने की मजबूरी भी है
मंजिल की उम्मीद न कोई
चलते रहना दस्तूरी भी है
बढ़ते पांवों को अक्सर
ये नागों जैसे डसते हैं
सपने हरदम छलते हैं....

रिश्ता गहरा है आंखों से
बस जाते इनमें चुपके से
डेरा डाले रहते हर पल
हरदम कसमस करते रहते
चोट लगे, छन से बिखरें जब
किरचों जैसे धंसते हैं...
सपने आखिर छलते हैं....

सांसों संग गुंथ जाते सपने
जीवन भर भरमाते सपने
जितना दूर हटाओ दामन
उतना पास बुलाते सपने
सीने में गर दफन रहें
फूटे छालों से जलते हैं
सपने हरदम छलते हैं....

बुरा लगता है

वादा करके भी ना आओ तो बुरा लगता है

मैं रूठूं तुम ना मनाओ तो बुरा लगता है

हाँ जानती हूँ मैं भी है प्यार तुमको भी

जो किसी रोज़ ना जताओ तो बुरा लगता है

इस हंसी पे है मेरी धडकनों का दारोमदार

तुम गैरों के लिए मुस्कुराओ तो बुरा लगता है

तुम पे हक मेरा है, और फ़क़त मेरा है

तुम जो थोड़ा सा भी कतराओ तो बुरा लगता है