Monday, September 14, 2015

व्याकरण ज़िन्दगी का

 
जीवन के शब्दकोश में
नहीं मिलते
कई जटिल शब्द
 
न व्याकरण का कोई नियम
लागू होता है
साँसों और सपनों पर
 
कुछ बेतरतीब सी है
वर्तनी, इच्छाओं की
 
मुश्किलों के हिस्से में
नहीं आता, कभी कोई अलंकार
 
न तो संज्ञा, न ही सर्वनाम का बोध
करा पाती हैं उलझनें
 
कभी संधि, फिर विच्छेद
कभी विच्छेद, फिर संधि
.... यूं ही गड्डमड्ड हैं सारे रिश्ते
 
प्रश्नवाचक चिन्ह हर इबारत पर
और समाधान… में
हर दफा
बड़ा सा 'विस्मयबोधक' (!)
 
काश....
ज़िंदगी
बस 'क ख ग' जितनी ही आसान होती .

Wednesday, September 2, 2015

....बहुत तकलीफ देती है

निकम्मों की ताजपोशी बहुत तकलीफ देती है
हुक्मरानों की बेहोशी बहुत तकलीफ देती है

वो जिनकी राह से कांटे  हटाते जिन्दगी गुज़री
उनकी अहसानफरामोशी बहुत तकलीफ देती है

मेरी हर चीख उनके दर से टकरा के लौट आयी
जो कहते हैं कि खामोशी बहुत तकलीफ देती है

ख़ुलूस ही नहीं तो फिर गले मिलना-मिलाना क्या
तकल्लुफ की गर्मजोशी बहुत तकलीफ देती है

'नशा-ए-इश्क' से हमने कभी परहेज़ ना रखा
ना-मालुम था ये मदहोशी बहुत तकलीफ देती है

सामने हो बदज़बानी तो भी मंज़ूर है 'अर्चन'
पीठ पीछे की 'सरगोशी' बहुत तकलीफ देती है
 --------------------------------
सरगोशी-- कानाफूसी
तकल्लुफ-- औपचारिकता, दिखावा
ख़ुलूस-- मोहब्बत

Monday, August 31, 2015

बेचारे ये बच्चे!!!

 
वो अक्सर उकता जाते हैं 
जब पाते हैं
खुद को 
साइन/ कॉस थीटा 
की ज़ंजीरों में 
जकड़ा हुआ 

सिर पर झूलती है 
पायथागोरस की थ्योरम 
हर  घड़ी /
और हर सांस के साथ 
फेफड़ों में भर लेते हैं 
लीनियर इक्वेशंस 

वो बड़बड़ाते हैं नींद में 
पिरियॉडिक टेबल/
और हर निवाले के साथ
गटकते हैं 
केमिकल रिएक्शन्स 

इलेक्ट्रिक करेंट दौड़ता रहता है 
सोते-जागते 
जेहन में/
सपनों में चढ़ते हैं वो 
हर रात 
परसेंटेज का पहाड़ 

खुद का आज
मशीन बना लेते हैं 
सफल जीवन जीने की आस में 
… बेचारे ये बच्चे!!! 

Monday, July 27, 2015

'मैं भी प्रिये'


मत कहो तुम छंद प्रेम के 
मत रचो कोई काव्य मुझपर 
मत करो अभिव्यक्त स्वयं को 
दो न संवेदनाओं को स्वर 

बस तुम्हारे तीन शब्द
पर्याप्त हैं मेरे लिए 
मैं कहूँ जो भी तुम्हें 
बस कहना तुम
'मैं भी प्रिये' 
-
मैं कहूँ कोई क्षण नहीं जाता
तुम्हारी स्मृति बिना 
या कहूँ आहट तेरी
झनकारती है मन-वीणा 
भीगती हूँ चांदनी में
तुमको मैं थामे हुए 
 
 
अब तुम कहो 
'मैं भी प्रिये' 
-

मैं कहूँ हर स्वप्न में
हर कल्पना में तुम ही हो 
या कहूँ हर याचना में
प्रार्थना में तूम ही हो 
करती हूँ खुद को समर्पित 
तेरे 'अर्चन' के लिए 

अब तुम कहो 
'मैं भी प्रिये' 

-
मैं कहूँ तेरे सिवा 
न मन को आये कुछ भी रास 
इक तुम्हारी देहगंध से 
है सुवासित सांस सांस 
भींच लेने को हूँ आतुर 
बाहों में तुम को प्रिये 

अब तुम कहो 
'मैं भी प्रिये' 
-
 
सूर्य नित आता है
नई आशाओं का संचार लेकर 
साँझ ढलती है दिवस भर
विरह का उपहार देकर 
राह में तेरी खड़ी  हूँ 
आस का दीपक लिए 

अब तुम कहो 
'मैं भी प्रिये' 
-
 
मैं कहूँ मुझको तनिक
विश्वास न अगले जनम पर 
मांगती हूँ साथ तेरा 
तुझसे मैं अभी इस प्रहर 
बिन अग्नि,कुमकुम के तेरे संग 
फेरे मैंने ले लिए 

अब तुम कहो 
'मैंने भी प्रिये'