Wednesday, September 2, 2015

....बहुत तकलीफ देती है

निकम्मों की ताजपोशी बहुत तकलीफ देती है
हुक्मरानों की बेहोशी बहुत तकलीफ देती है

वो जिनकी राह से कांटे  हटाते जिन्दगी गुज़री
उनकी अहसानफरामोशी बहुत तकलीफ देती है

मेरी हर चीख उनके दर से टकरा के लौट आयी
जो कहते हैं कि खामोशी बहुत तकलीफ देती है

ख़ुलूस ही नहीं तो फिर गले मिलना-मिलाना क्या
तकल्लुफ की गर्मजोशी बहुत तकलीफ देती है

'नशा-ए-इश्क' से हमने कभी परहेज़ ना रखा
ना-मालुम था ये मदहोशी बहुत तकलीफ देती है

सामने हो बदज़बानी तो भी मंज़ूर है 'अर्चन'
पीठ पीछे की 'सरगोशी' बहुत तकलीफ देती है
 --------------------------------
सरगोशी-- कानाफूसी
तकल्लुफ-- औपचारिकता, दिखावा
ख़ुलूस-- मोहब्बत

No comments: